September 9, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील सदर इकाई की मीटिंग का आयोजन…

सहारनपुर ख़बर…..

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील सदर इकाई की मीटिंग का आयोजन…

ज़िला अध्यक्ष आलोक तनेजा के दिशा निर्देशन में की गयी अहम बैठक…

सभी पदाधिकारियों को किये गए नव वर्ष 2021 के कार्ड वितरित…

सहारनपुर:- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री आलोक तनेजा जी के दिशा निर्देशन एव कुशल मार्गदर्शन में तहसील सदर इकाई की एक बैठक का आयोजन मुजफ्फरनगर रोड़ सीबीएस गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया, बैठक की अध्यक्षता तहसील सदर अध्यक्ष सुभाष कश्यप व संचालन तहसील सदर सचिव दीपक यादव ने किया, बैठक में आये तहसील सदर से जुड़े सभी पत्रकार साथियों का जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से लेकर पत्रकारों की हर समस्या पर प्रकाश डाला गया, पत्रकारों ने ऐसे कयी मामलें रखें है जिसमें क्षेत्रीय पुलिस द्वारा सौतेला व्यवहार करना भी सामने आया है, अन्य कई मामलों को लेकर जिला अध्यक्ष श्री आलोक तनेजा जी को आवगत कराया जाएगा, जिससे कि ज़िलें पर जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देशन में होने वाली स्थायी समिति की बैठक में उक्त मुद्दों को रखा जाए और पत्रकारों को सम्मान दिलाया जाए। इसके साथ ही तहसील सदर इकाई के सभी पदाधिकारियों का तहसील सदर इकाई के महामंत्री आदित्य यादव जी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, सभी साथियों को नव वर्ष 2021 के बने संगठन के कार्ड भी वितरित किये गए, ब्लॉक पूवारका अध्यक्ष श्री कांतशर्मा व ब्लॉक बलियाखेड़ी अध्यक्ष आशिष यादव ने पत्रकारों के मान सम्मान को क़ायम रखने के लिये शपथ ली, उनके द्वारा बताया गया कि गागलहेड़ी से कोई भी पत्रकार हो वह हमारे संगठन से जुड़ा हो या ना हो हम सभी के सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे, इसके लिये अगर धरना भी देना पड़ेगा तो संगठन की तहसील सदर इकाई के साथ जनपद के 350 से ज्यादा पत्रकार धरने में शामिल होंगे। बैठक में तहसील सदर इकाई के विस्तार पर भी चर्चा की गई है।
इस दौरान सुभाष कश्यप, आदित्य यादव, दीपक यादव, प्रवीण तनेजा, श्रीकांत शर्मा, प्रदीप धीमान, महेंद्र अरोड़ा, विपिन शर्मा, प्रदीप धीमान, आशिष यादव, अनूप धीमान, डॉक्टर जुल्फान, अनिल यादव, अनित चौधरी, राजीव चौधरी, शहजाद सहित अन्य साथी मौजूद रहें।
रिपोर्ट-अनूप धीमान/आशिष यादव!!

error: Content is protected !!