February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

अवैध नशीले मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को दबोचा।

गागलहेड़ी पुलिस ने अवैध नशीले मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को दबोचा।

गागलहेड़ी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स0पुर के निर्देशन में नशेखोरी की तस्करी को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सदर, व गागलहेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप के कुशल पर्यवेक्षण में उपनि0 प्रमोद कुमार मय कास्टेबल अलकेश कुमार के अभियुक्त सन्नी पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम पखनपुर नानुवाला थाना गंगोह, सहारनपुर को 12 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 13/21 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय भेजा गया।
वही दूसरा उपनि0 प्रमोद कुमार मय कास्टेबल अलकेश कुमार के अभियुक्त अरूण कुमार पुत्र करण सिंह नि0 ग्राम घसोली थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर को 09 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 14/21 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय भेजा गया ।

error: Content is protected !!