October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

वन विभाग की टीम ने शावक गुलदार को किया पिंजरे में कैद।

वन विभाग की टीम ने शावक गुलदार को किया पिंजरे में कैद।

वन विभाग की टीम ने कई जगह लगाए थे पंजरे

गागलहेड़ी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ाखेड़ा पुंडीर के जंगल से वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफ़लता वन विभाग के कर्मचारियों ने बीती रात समय लगभग 11 बजे बुढ़ाखेड़ा अहीर के जंगल मे पिंजरा लगाया था जिसमे शावक गुलदार पिजरे में कैद हो गया।

  आपको बतादे की फतेहपुर के बुढ़ाखेड़ा पुण्डीर के जंगल मे मादा गुलदार ओर दो शावक के दिखाई देने के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने एक शावक को पीट पीट कर मार डाला था जिसमे एक मादा गुलदार ओर एक शावक बच निकले थे जिसमें वन विभाग की टीम ने पंजरे में शिकार लगाया जिससे मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई थी जबकि एक शावक इधर उधर जंगल बच निकला जिसकी तलाश में वन विभाग अधिकारी कर्मचारी लगे हुए थे

   इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम गडोलला ओर नथौड़ी के जंगल मे गुलदार की सूचना मिलने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे ओर वन विभाग की टीम ने जंगल मे पिजरा लगाया उसमें शिकार भी रखा और गुलदार की खेतो में तलाश शुरू कर दी लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी कोई सफलता हाथ नही लगी और वन विभाग के अधिकारी दिन रात शावक की तलाश में भारी मशक्कत करते रहे। 

 ग्राम बुढ़ाखेड़ा पुंडीर के जंगल में बीती रात 11 बजे शावक के पिजरे में कैद होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली ओर शावक गुलदार को कैलाशपुर पार्क में भेज दिया गया जिसकी मेडिकल जांच की जा रही है डब्लूडब्लूएफ टीम भी देहरादून से पहुची ओर अपनी जांच पड़ताल में जुटी अधिकारियों के आदेश के बाद ही सुरक्षित स्थान पर शावक गुलदार को छोड़े जाने की बात कही।

  वही ग्राम गडोलला ओर नथौड़ी के जंगल मे भी गुलदार की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने जंगल मे डेरा डाले हुए है जंगल मे ओर पिंजरे लगाने की बात भी बताई जा रही है इस एरिया में दूसरे गुलदार की तलाश में टीम लगी हुई है। इस मौके पर रहडीएफओ रणविजय सिंह, शिवालिक एसडीओ स्वेता सैन,वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद शर्मा, वन दरोगा एसआई  विक्रम, एसआई  प्रेम शंकर तिवारी, वन रेंजर विश्व नाथ कुशवाह, दुर्गेश, सुनील आदि कर्मचारी गण मोके पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!