
सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राहुल कादयान ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है।बता दें कि गत रविवार को क्षेत्र निवासी युवक ने नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना के संबंध में कोतवाली पर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। जिसके चलते पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी हाशिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
More Stories
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का वांछित आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब की फैक्ट्री का हुआ खुलासा,45 लाख की शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
जलालाबाद:-आकाश राणा कबड्डी क्लब की टीम ने राजस्थान के पुष्कर में अंडर-14 अंडर-17 की टीम ने स्टेट चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया