November 29, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

गंगोह के महंगी में घुमंतू सांड के हमले से एक गाय की मौत के बाद दर्जनों आवारा पशुओं को भिजवाया गौशाला..

गंगोह सहारनपुर
ग्राम महंगी में लावारिस सांड के गाय को मौत के घाट
उतारने से गुस्सायें ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व प्रधान ने
बेसहारा गौवंश को गौशाला में भिजवाया है।
महंगी निवासी संदीप कुमार पुत्र धूमन की गाय को गत दिवस सांडने मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों पर हमला करने कीनीयत से वह उनके पीछे दौडने लगता था। जिससे नाखुश
ग्रामीणों ने पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलजीत सिंह से नाराजगी
जाहिर करते हुए गांव से बेसहारा गौवंश को पकड़कर गौशाला
में भिजवाने की मांग की थी। जिस पर ग्राम प्रधान ने शनिवार
को दो दर्जन से अधिक गौवंश को ट्रेक्टर ट्राली में भरकर
गौशाला भिजवाये जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पलविंदर सिंह, सोनू, इस्लाम, अजय चौधरी के अनुसार प्रशासनिकअधिकारियों से शिकायत के बावजूद बेसहारा गौवंश कोनंगौशाला नही भिजवाया जा रहा था। अब ग्राम प्रधान द्वारा गोवंश को गोशाला भिजवाने की ग्रामीणों ने प्रशंसा की
है।

error: Content is protected !!