झिंझाना
*थाना झिंझाना पुलिस द्वारा थाने का टॉप-10,हिस्ट्रीशीटर शातीर अपराधी 10 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार* जनपद शामली अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशनओर झिंझाना थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोमप्रकाश सिंह ने अपने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रंगाना मोड़ से थाने का टॉप-10,हिस्ट्रीशीटर प्रदीप पुत्र रमेश निवासी ग्राम रंगाना जनपद शामली को 10 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है *झिंझाना थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि* गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातीर किस्म का सक्रिय अपराधी है जिसके द्वारा थाना झिंझाना क्षेत्र में अपराध करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही थी वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट एवं अवैध हथियार रखने आदि के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं *झिंझाना थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा* *झिंझाना पुलिस के रडार पर है कई और शातिर अपराधी* *7फरवरी 2021* 👉रीपोर्ट *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश**7फरवरी 2021
👉रीपोर्ट
विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश*
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा