
गागलहेड़ी। थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर में रोशनी मेला आयोजित किया गया है जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि शहनवाज खान के द्वारा फीता काटकर किया गया। आपको बतादे की
उत्तर प्रदेश की धरती को पीरों, फकीरों, पैगंबरों, ऋषि, मुनियों ओर धर्मगुरुओं की धरती कहा जाता है। प्रदेश भर में पीर-पैगंबरों के स्थानों पर होने वाले ये मेले विशेष महत्व रखते हैं। वही कैलाशपुर में रोशनी मेला 10 से 13 फरवरी तक तीन दिन तक चलता है। इस मेले में देश भर से प्रसिद्ध कव्वाल सूफियाना कलाम पेश कर समां बांधते हैं यह महफिल रात भर चलती है। आयोजित मेले में झूले खेल खिलोने ओर सुंदर लगा हुआ बाजार शोभा बढारहे बच्चे मेले का लुफ्त उठा रहे
वही मेला कैमेटी द्वारा कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से बड़े बड़े पहलवान जोर आजमाइश करते है
रोशनी मेले में प्रदेश भर के अलावा देश विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं ओर दादा पीर मौलवी साहब की दरगाह पर माथा टेककर मन्नतें मांगते हैं।
मेले में झूले,मिठाई, खेल खिलौने और बहुत सारे मनोरंजन के साधन लगाये गए है मिठाई हलवा पराठा चाट पकोड़ी आदि की दुकान लगी है मीना बाजार में काफी रोनक दिखाई दे रही बच्चे,महिलाएं खरीदारी करती नजर आरही है।
मौलवी साहब दरगाह पर यह मेला हर साल लगता है। रात्रि के समय कवाल्ली का कार्यक्रम पेश किया जाता है वहां मौजूद रहे शहनवाज खान, सादअली खान, बंटी प्रधान, खुर्रम खान,शहजमाल खान सददू खान, रिजवान प्रधान, शहजमाल खान,इनायत खान, अहतशाम खान, दिलशाद, शहजाद खान, जफ़ासत खान,
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज