January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

भाजपाइयों ने किया सीसी रोड का उद्घाटन

गागलहेड़ी। ब्लाक पुवारका के ग्राम रेडी में काफी समय से खराब पड़ी सड़क का निर्माण कार्य प्रमुख निधि से 150 मीटर सीसी रोड बनाया जाना है। इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेशजैन जी व ब्लाक प्रमुख कुलबीर सिंह राणा, महानगर मंत्री शीतल बिश्नोई के द्वारा किया गया जिसमे ग्राम प्रधान सहित गण मान्य लोग मौजूद रहे इस मौके पर मौजूद रहे महानगर उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, मण्डल प्रभारी महिपाल बाल्मीकि, मनोज राणा,विपिन राणा, भगवत कश्यप,अमित चौधरी, बिजेन्द्र राणा प्रधान, सतपाल सैनी, नितिन शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट#प्रदीप धीमान

error: Content is protected !!