January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद:- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने चौकी प्रभारी सचिन पूनिया व समस्त पुलिस टीम को सम्मानित किया

जलालाबाद/शामली

जलालाबाद में पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष माजिद मलिक के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी वह समस्त टीम को सम्मानित किया

जनपद शामली के नगर पंचायत जलालाबाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष माजिद मलिक के नेतृत्व में पुलिस के सराहनीय कार्य को लेकर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने पुलिस चेक पोस्ट पर चौकी प्रभारी सचिन पूनिया वह एसआई जीत पाल सिंह व समस्त स्टाफ को गुलदस्ता वह उपहार देकर सम्मानित किया, जलालाबाद चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने जब से जलालाबाद की कमान संभाली है तब से ही जलालाबाद का क्राइम ग्राफ का स्तर घटता जा रहा है,चौकी प्रभारी की युवा सोच के कारण अपराधी में डर का माहौल है, वही चौकी प्रभारी सचिन पूनिया व्यापारियों के लिए 24 घंटे सेवा में सदैव तत्पर हैं, रात्रि में भी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बार-बार पुलिस द्वारा गस्त किया जाता है, 1 माह पूर्व व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष मुस्तकीम अहमद की दुकान पर कस्बा निवासी कुछ चोरों ने दीवार फाड़ कर दुकान से इनवर्टर, बैटरी, पंखे, वायर आदि सामान चोरी कर लिया था, जिससे लगभग व्यापारी को डेढ़ से दो लाख का नुकसान हुआ था, जलालाबाद चौकी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक माह के अंदर ही चोरी की घटना का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,पुलिस की इस कार्यप्रणाली से खुश होकर सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर जलालाबाद चौकी प्रभारी व उनकी समस्त टीम को सम्मानित किया,वही जलालाबाद चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने कहा सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर अपने स्तर व बजट के अनुसार कैमरों की व्यवस्था करा ले,ताकि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल सके, वहीं चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने कहा अगर किसी भी व्यापारी को कोई समस्या है वह तुरंत फोन कॉल करें उनकी समस्या का तुरंत निदान किया जाएगा, और सभी व्यापारियों से अपील की अगर बाजार में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को तुरंत अवगत कराए। सम्मानित समारोह में माजिद मलिक नगर अध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष मुस्तकीम अहमद ,सुशील गोयल कोषाध्यक्ष राकेश पाल सिंह नगर उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष असलम मंसुरी, सत्यपाल सिंह पाल नगर महामंत्री, डॉक्टर साकिर, नाजिम मलिक, नजीर अहमद, राम पच्चीसिया, संदीप गर्ग, प्रदीप गर्ग, अर्जुन सिंह, सतेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!