February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कैलाशपुर रोशनी मेले के आखरी दिन दंगल देखने वालों की उमड़ी भीड़।

कैलाशपुर रोशनी मेले के आखरी दिन दंगल देखने वालों की उमड़ी भीड़।

इनामी कुश्तियों में दंगल में पहलवानों ने दिखाए दाव पेच कैलाशपुर के टीपू पहलवान ने सबसे बड़ी कुश्ती में जीत हासिल की।

प्रदीप भवानी
गागलहेड़ी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में चल रहे रोशनी मेले के आखरी दिन दर्शकों की उमड़ी भीड़, दंगल देखने काफी संख्या में लोग पहुचें जिसमे सहारनपुर, रुड़की, मुजफ्फरनगर, पानीपत, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित अन्य कई राज्यो से एक से एक बढ़कर पहलवान बहार से आये, पहलवानों ने कुश्ती में जोर आजमाइश करते हुए अपने अपने दाव पेच दिखाए।
दंगल में सभी इनामी कुश्तियां दंगल कमेटी की ओर से कराई गई जिसमे 300 रुपये से लेकर 14,500 रुपये तक कि इनामी कुश्तीया कराई गई जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती दूसरी बार टीपू पहलवान कैलाशपुर ने चंडीगढ़ के बिल्ला पहलवान से 14,500 की कुश्ती में बड़ी जीत हासिल की, ओर अन्य
बाहर से आये पहलवानों ने जोर आजमाइश की कुश्ती देखने के लिए आसपास के क्षेत्र व बहार से भारी संख्या में लोग पहुंचे ओर दंगल का लुफ्त लिया।
दंगल का संचालन यामीन खलीफा ने किया ओर रेफरी की भूमिका मशखुर खान खलीफा, शाकीर खान खलीफा ने निभाई।
 इस मौके पर दंगल में कुश्ती जितने वाले सभी पहलवानों को कमेटी की ओर इनाम स्वरूप धनराशि सहित कुश्ती करने वाले पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए अलग से भी ईमान दिया गया ओर कुश्ती हारने वाले पहलवानो की भी इनाम देकर सभी ने हौसला अफजाई की
कैलाशपुर दादा पीर मौलवी सहाब की दरगाह पर आखरी दिन लोगो ने माथा टेककर मन्नते मांगी मेले में काफी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की बच्चो ने झूले, खेल खिलोनो का भरपूर आनंद लिया आपको बता दे कि ओर वर्षो के मुताबिक इस वर्ष दर्शकों की भीड़ में इजाफा हुआ
रात के समय चल रहे कव्वाली महफ़िल प्रोग्राम में भी काफी संख्या में लोगो सुनने पहुचे।
इसमौके पर रहे तहसीन खान, फ़साहत खान, सददु खान, जफ़ासत खान, शहजमाल खान, रिजवान प्रधान, खुर्रम खान, मुन्ना खान, शाकिर खान, शहजाद खान, मुदसिर खान,आदि जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!