January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद:- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से मरीजों की बढ़ रही संख्या

जलालाबाद/शामली

जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने पर मरीजों की संख्या बढ़ रही। निशुल्क दवाई, जांच, टीकाकरण ,आंखों की बीमारियों, महिलाओं ,,बच्चों में कुपोषण सुविधा पर जानकारी मेला मे दी गई। त्वचा, नजला- जुकाम बीमारियों के मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे। प्रदेश में प्रत्येक पीएचसी पर प्रत्येक रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हो रहा। कस्बे की पीएचसी पर रविवार में आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेला में 185 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। सरकार की ओर से मेला में निशुल्क दवाई ,टीकाकरण, खून, बलगम जांच ,आंखों की जांच, निशुल्क दवाई वितरण, महिलाओं बच्चों में कुपोषण जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही। आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने आयुर्वेदिक पद्धति से 50 से अधिक मरीजों का उपचार किया। निशुल्क आयुर्वेदिक दवाई मरीजों को दी गई। मेला प्रभारी चिकित्सक डॉ विक्रम सिंह ने एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का उपचार किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सलमा शबाना ने स्त्रियों में होने वाली बीमारियों का उपचार किया। स्टाफ नर्स सुप्रिया ने महिलाओं के बच्चों का टीकाकरण किया। सी एच ओ, रितिका ने खून बलगम की जांच की। आंखों की बीमारियों का डॉ विनोद कुमार ने उपचार किया। फार्मेसिस्ट मुकेश कुमार द्वारा मेला में मरीजों को दवाई वितरित की। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बच्चों का वजन तोला। कुपोषण को लेकर बच्चों महिलाओं को जागरूक किया।

सतेन्द्र राणा
थानाभवन, शामली
9411608030

error: Content is protected !!