सन्नी गर्ग
कैराना। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से नौ दिन पूर्व कस्बे से चोरी हुई एक वैगनआर कार बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार कैराना पुलिस अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध आरोपियों की तलाश में कांधला रोड पर चेकिंग अभियान चलाए हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से चोरी की एक वैगनआर कार बरामद हुई।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि विगत दो मार्च को आदिल अली पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला पश्चिमी पछाला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ने कस्बे के मोहल्ला आलकला से अपनी वैगनआर कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आरोपी के कब्जे से चोरी हुई वैगनआर कार बरामद कर ली गई है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शावेज उर्फ राजा पुत्र नबाव निवासी ग्राम सफीपुर पट्टी थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम