November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद में श्रद्धा भाव से महाशिवरात्रि पर्व मनाया, हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे

जलालाबाद/शामली

श्रद्धा भक्ति के साथ शिवरात्रि मनाई।

जलालाबाद में शिवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। हर हर महादेव से शिवालय गूंज उठे। बृहस्पतिवार की शिव चतुर्दशी पर प्रातः से ही शिव मंदिरों में शिव भक्तों की लंबी लाइन लग गई और जल अभिषेक कर शिव भजन किया। बेलपत्र, पुष्प, दूध, दही, शहद, से अर्चन किया, और रात्रि में सभी भक्ति ने जागरण कर शिव पूजा किं। कस्बे के शिव मन्दिर बोहरां, मराठा कालीन शिव मंदिर जालवाला, शिव मन्दिर भास्कर गंज, शिवालय रामरतन मंडी, शिव मन्दिर मीठी कुई आदि के साथ देतेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक किया। गांधी चौक में शिव जागरण मंडल द्वारा जागरण कर भगवान शिव पार्वती का गुणगान किया। महा आरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। पंडित चंद्रमहन शास्त्री, पंडित विश्वनाथ पंडित, राधेश्याम शर्मा, पंडित प्रणव भारद्वाज आदि विद्वानों ने शिव समर्पण सामूहिक यज्ञ हवन कर शिव स्त्रोत पाठ किया। कार्यक्रम में राजेंद्र पंडित, राजेंद्र भगत, सुंदर नारंग, लाला प्रमोद मित्तल, बोधराज नारंग, नरबीर सिंह, आदि का सहयोग रहा।

सतेन्द्र राणा
थानाभवन
9411608030

error: Content is protected !!