जलालाबाद/शामली
मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। टीकाकरण कुपोषण स्वास्थ्य की सामान्य जांच नेत्र चिकित्सा के लिए काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य मेला पहुंचे। 167 मरीजों ने स्वास्थ्य मेला में पंजीकरण करा चिकित्सा लाभ लिया।
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक रविवार में प्रदेश की प्रत्येक पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा। प्रदेश सरकार का मकसद सभी वर्गों को चिकित्सा की मूलभूत सुविधा निशुल्क देना है। प्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मेला के माध्यम से दी जा रही। कस्बे की पीएचसी पर रविवार में स्वास्थ्य मेला में 167 मरीजों ने सवा सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया। आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ,मेला प्रभारी चिकित्सक डॉ विक्रम सिंह ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलमा शबाना मौजूद रहे। चिकित्सकों ने पहुंचे मरीजों का उपचार किया। आयुष व एलोपैथी पद्धति से मरीजों का उपचार कर दवाई वितरित की। स्टाफ नर्स सुप्रिया ने महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया। आंखों की जांच डॉ विनोद कुमार द्वारा की गई। खून- बलगम की जांच रितिका ने की। महिला व बच्चों में कुपोषण के बारे में जानकारी देकर उन्हें खान-पान के प्रति जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी, कार्यकत्रिया मौजूद रही। फार्मेसिस्ट मुकेश कुमार ने दवाई काउंटर से दवाई वितरित की। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य मेला में मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे। स्वास्थ्य मेला के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा