
सन्नी गर्ग
कैराना।तहसील सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों से सम्बंधित 37 शिकायती-पत्र प्राप्त हुए।जिनमें से मौजूद अफसरों ने पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि शेष को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है।
मंगलवार को तहसील सभागार कक्ष में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में भिन्न-भिन्न मामलों से जुड़े 37 शिकायती-पत्र उपस्थित अधिकारियों के समक्ष पेश किए गए।इनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के पास भेजा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम उद्भभव त्रिपाठी ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के लिए चेताया है।संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ जितेंद्र कुमार, तहसीलदार प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी,बीडीओ गोपाल चौधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
एसएचओ गढ़ीपुख्ता पर जानलेवा हमला
तीन पैर के बच्चे ने लिया जन्म, तो जमा हो गई भीड़
मदरसे में हुआ ध्वजारोहण ,धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस,शांति की मांगी दुआ