जलालाबाद/शामली
दो दिन से हड़ताल के चलते जलालाबाद क्षेत्र के बैंक बंद होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेन-देन ना होने से ग्राहकों के आवश्यक कार्य रुक गए। एक एटीएम मात्र संचालित होने से परेशानी उठानी पड़ रही। आज यानी बुधवार से बैंक खुलने पर धन के लेन देन के लिए बैंकों में भीड़ रहेगी।
बैंको के निजीकरण के विरोध में दूसरे दिन हड़ताल रहने से जलालाबाद कस्बे व गांव हसनपुर लुहारी के बैंक बंद रहे। शनिवार से बैंक बंद चले आ रहे हैं। हड़ताल सोमवार से शुरू होने पर बैंकों में कामकाज ठप है । ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक शाखाएं बंद रही। सोमवार में बंपर शादियां होने पर बैंक से जुड़े ग्राहक धन की निकासी ना होने से परेशान रहे। दूसरे खातों में धन जमा कराने के लिए भी परेशानी उठानी पड़ी। बैंकों के बंद होने से धन निकासी नहीं हो पाई । लेन-देन ना होने से भूमि की खरीद-फरोख्त पर असर रहा । गांव हसनपुर लुहारी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शादी में भात लेकर जाना था । इसके लिए धन की जरूरत थी । धन निकासी ना होने से शादी में नहीं जा सके। कस्बे में चार एटीएम हैं। पंजाब नेशनल बैंक निकट पुलिस चौकी के एटीएम को छोड़कर किसी भी बैंक का एटीएम कार्य नहीं कर रहा। एटीएम से निकासी करने को भी ग्राहक परेशान रहे। पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया की आज यानी बुधवार से बैंक खुलेंगे। अभी तक यूनियन की ओर से बैंक खोलने की संकेत मिले हैं। निजी करण होने से ग्राहकों वह बैंक कर्मचारियों दोनों को नुकसान उठाना होगा। खाता खोलने के लिए अंतिम राशि लोन पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी। बैंकों का निजीकरण हित में नहीं है। इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा