
जलालाबाद/शामली
भूमि विवाद में किसान को गोली मार गंभीर घायल करने पर पांच नामजद, दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। किसान की हालत स्थिर बनी है।
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद देहात के रकबे में धोबी तालाब निकट भूमि को लेकर विवाद में रविवार में किसान शमशाद पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला जामिन अली जलालाबाद को खेत के पड़ोसी इसरार युसूफ अन्य ने गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में किसान को मेरठ मेडिकल सेंटर भर्ती कराया गया है। रविवार में देर रात्रि घायल किसान के भाई नौशाद ने थाना थाना भवन पर युसूफ पुत्र बशीर, इसरार पुत्र बशीर ,यूनुस पुत्र युसूफ, वसीम पुत्र मंगता, अखलाक पुत्र इसरार व दो अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या प्रयास करने की तहरीर थाना थाना पर दी। पुलिस ने तहरीर पर पांच नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने बताया की तहरीर मिलने पर पांच नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मंगा ली गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
जलालाबाद,, राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
जलालाबाद,,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक
जलालाबाद,, मोहल्ला प्रताप नगर निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत