January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद,,, गांव चंदेनामाल में अवैध शराब की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

जलालाबाद/शामली

गांव चंदेना माल में अवैध शराब की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने डेढ़ लीटर कच्ची शराब बरामद करने का दावा किया।

जलालाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव चंदना माल पहले से ही अवैध शराब बनाने में सुर्खियों में रहा है। 3 वर्ष पूर्व गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई थी। कुछ महीने पहले गांव के एक प्रभावशाली ग्रामीण के खेत में अवैध शराब तैयार की जा रही थी। सहारनपुर जनपद के थाना ननौता , पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। रविवार में जलालाबाद पुलिस को गांव में एक मकान के अंदर कच्ची शराब होने की सूचना मिली। जिस पर एसआई जीत पाल सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ घेराबंदी की । आरोपी पुलिस को चकमा दे फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है की पुलिस ने घर के अंदर से 1 केनी अवैध शराब व शराब को तैयार करने वाला लहन बरामद किया। पुलिस ने लहान को मौके पर नष्ट कर दिया। एसआई जीत पाल सिंह ने बताया की डेढ़ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने बताया की आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी करने का भी प्रयास किया जाएगा। अवैध शराब को लेकर प्रत्येक गांव में पुलिस सतर्कता बरत रही । पहले से ही अवैध शराब में लिप्त तत्वों की जानकारी जुटाई जा रही ।

error: Content is protected !!