जनपद शामली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खंड ऊन के ढिंढाली स्थिति राजफार्म में समाज कल्याण विभाग के द्वारा गरीब परिवारों की 83 कन्याये वैवाहिक बंधन मे में बन्धी जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की 11कन्याओ का भी विवाह कराया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना निदेशक अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी व उपायुक्त एन आर एल एम शैलेश व्यास द्वारा विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व सामान वितरित किया गया आप को बतादें कि आज26मार्च को जनपद शामली के विकास खंड ऊन के गांव ढिंढाली स्थिति राजफार्म में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 83 कन्याये वैवाहिक बंधन में बंधी जिसमें हिंदू कन्याओं का विवाह हिंदू धर्म की रस्मों रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया एवं मुस्लिम धर्म से जुड़ी कन्याओं का मुस्लिम धर्म के अनुसार संपन्न कराया गया इस दौरान सामुहिक विवाह कार्यक्रम में एडीओ कोआपरेटिव मुकेश कुमार , एडीओ आईएसबी विजय कुमार सक्सेना, लेखाकार तायल कुमार , ग्राम पंचायत अधिकारी इसरार खान , एन आर एल एम बी एस एम , श्रीमती कविता, सुषमा जयसवाल, हाशिम वे समस्त विकास खंड के स्टाफ के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए , सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया और वैवाहिक बंधन में बंधी कन्याओं के दीर्घायु होने व सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया रिपोर्ट *विकास कुमार* हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश 📱99 2792 3230
जनपद शामली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खंड ऊन के ढिंढाली स्थिति राजफार्म में समाज कल्याण विभाग के द्वारा गरीब परिवारों की 83 कन्याये वैवाहिक बंधन मे में बन्धी जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की 11कन्याओ का भी विवाह कराया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना निदेशक अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी व उपायुक्त एन आर एल एम शैलेश व्यास द्वारा विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व सामान वितरित किया गया
आप को बतादें कि आज26मार्च को जनपद शामली के विकास खंड ऊन के गांव ढिंढाली स्थिति राजफार्म में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 83 कन्याये वैवाहिक बंधन में बंधी जिसमें हिंदू कन्याओं का विवाह हिंदू धर्म की रस्मों रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया एवं मुस्लिम धर्म से जुड़ी कन्याओं का मुस्लिम धर्म के अनुसार संपन्न कराया गया
इस दौरान सामुहिक विवाह कार्यक्रम में एडीओ कोआपरेटिव मुकेश कुमार , एडीओ आईएसबी विजय कुमार सक्सेना, लेखाकार तायल कुमार , ग्राम पंचायत अधिकारी इसरार खान , एन आर एल एम बी एस एम , श्रीमती कविता, सुषमा जयसवाल, हाशिम वे समस्त विकास खंड के स्टाफ के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए , सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया और
वैवाहिक बंधन में बंधी कन्याओं के दीर्घायु होने व सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया
रिपोर्ट विकास कुमार
हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
📱99 2792 3230
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा