October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा थाने का हिस्ट्रीशीटर जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार*आप को बतादें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जानेऔर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने केजनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के द्वारा जनपद में जिला बदर किये गये अपराधियों को जनपद की सीमा से बाहर होने एवं जनपद में पाए जाने पर इनकी गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा दिनांक 7/4/2021,जिलाबदर अभियुक्त हसरत पुत्र शौकत निवासी ग्राम बुन्टा थाना गढीपुख्ता जनपद शामली को घर पर ही निवास करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना गढीपुख्ता के अलावा अन्य कई जनपदों में भी गौहत्या आदि संगीन धाराओं में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं फिलहाल थाना गढ़ी पुख्ता पुलिस के द्वारा गिरफ्तार जिला बदरअभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा थाने का हिस्ट्रीशीटर जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार* आप को बतादें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जानेऔर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के द्वारा जनपद में जिला बदर किये गये अपराधियों को जनपद की सीमा से बाहर होने एवं जनपद में पाए जाने पर इनकी गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा दिनांक 7/4/2021,जिलाबदर अभियुक्त हसरत पुत्र शौकत निवासी ग्राम बुन्टा थाना गढीपुख्ता जनपद शामली को घर पर ही निवास करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना गढीपुख्ता के अलावा अन्य कई जनपदों में भी गौहत्या आदि संगीन धाराओं में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं फिलहाल थाना गढ़ी पुख्ता पुलिस के द्वारा गिरफ्तार जिला बदरअभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कि जा रही है

रिपोर्ट,विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
99 2792 3230

error: Content is protected !!