January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद/शामली

ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण कार्य की शिकायत होने पर राजस्व टीम ने पैमाइश की । पैमाइश के समय टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। पैमाइश में ग्राम समाज की भूमि पाए जाने पर निर्माण कार्य को टीम ने बंद कराया।

जनपद शामली के थाना भवन विकासखंड के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव दखोड़ी जमालपुर में संपर्क मार्ग निकट गोगा म्हाड़ी मंदिर स्थित है। म्हाड़ी के चारों ओर काफी जमीन खाली पड़ी हुई है। रविवार में गोगा म्हाड़ी मंदिर के निकट आरोप है कि गांव के एक युवक सोनू ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। ग्रामीण जितेंद्र पुत्र वेदपाल ,रुकपाल पुत्र नकली ,अनिल पुत्र यशपाल, सुनील पुत्र यशपाल, फूलवती पत्नी कंवरपाल व मोहन पुत्र धर्मपाल ने एसडीएम संदीप कुमार को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने की शिकायत की। एसडीएम ने कार्रवाई करते हल्का लेखपाल शैलेंद्र सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। हल्का लेखपाल राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर राजस्व टीम ने राजस्व अभिलेख अनुसार पैमाइश की। खसरा संख्या 638 भूमि राजस्व अभिलेख में ग्राम समाज में दर्ज पाई गई। हल्का लेखपाल ने बताया कि निर्माण कार्य ग्राम समाज की भूमि में कराया जा रहा था। निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है । मौके पर राजस्व विभाग की टीम का ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन राजस्व विभाग की टीम ने साफ शब्दों में कह दिया कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा मौके पर ग्रामीण सतीश कोरी ओमपाल चौहान कुलदीप चौहान शेर सिंह राणा भूपेंद्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे

error: Content is protected !!