January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

वार्ड नंबर 6 से सदस्य जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह के आने से ‌वार्ड नम्बर 6के वोटरों में उत्साह की लहरजिला पंचायत वार्ड 6से भावी प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह बहुत ही मजबूत ओर जीत की तरफ आगे बढ़ने वाले प्रत्याशी बनकर उभर रहे हैंचौसाना ऊन जिला पंचायत वार्ड 6 से कर्मठ जुझारू प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह को मिल रहा है जनसमर्थनवार्ड नं 6,के गांव टोड्डा, गंगाराम पुर,बझेडी,भोगी माजरा,बसीचुधीयारी,दथैडा, आदि दर्जनों गांवों में किया गया जोरदार स्वागत,वार्ड 6 के युवा एवं बुजुर्ग वोटरों का कहना है कि ठाकुर करणसिंह भारी मतों से जीत रहे है क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि ठाकुर करणसिंह मिलनसार निष्पक्ष एवं कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी हैइसलिए गांव देहात का कोई भी वोटर किसी अन्य के बहकावे में ना आकर ठाकुर करणसिंह को वोट करें ताकि वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास हो सके जो लंबे समय से अटका पड़ा है इसलिए कोई भाई अपनी वोट गलत प्रत्याशी को देकर विकास कार्य में बाधा ना डालें केवल सही व्यक्ति को ही वोटिंग करें क्योंकि जो प्रत्याशी जीतकर आपके बीच आएगा 5 वर्ष तक उससे कार्य लेना है वह व्यक्ति वार्ड 6 का विकास करेगा इसलिए पुन:में आप सभी से आग्रह करता हूं कि आने वाली 26 तारीख को सभी समाज के लोगों बड़ी मजबूती के साथ ठाकुर करणसिंह को अपना चुनाव चिन्ह छड़ी पर मोहर लगाकर बहुमूल्य वोट देकर मजबूत करें उनकी मजबूती आप की मजबूती होगी ठाकुर करणसिंह नेक दिल अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं वह 24 घंटे हमारे क्षेत्र वासियों व वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास व वोटरों सेवा करेंगीदिनांक23अप्रेल 2021*विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश9927923230वार्ड नंबर 6 से सदस्य जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह के आने से ‌वार्ड नम्बर 6के वोटरों में उत्साह की लहर *जिला पंचायत वार्ड 6से भावी प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह बहुत ही मजबूत ओर जीत की तरफ आगे बढ़ने वाले प्रत्याशी बनकर उभर रहे हैं* चौसाना ऊन जिला पंचायत वार्ड 6 से कर्मठ जुझारू प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह को मिल रहा है जनसमर्थन वार्ड नं 6,के गांव टोड्डा, गंगाराम पुर,बझेडी,भोगी माजरा,बसीचुधीयारी,दथैडा, आदि दर्जनों गांवों में किया गया जोरदार स्वागत, वार्ड 6 के युवा एवं बुजुर्ग वोटरों का कहना है कि ठाकुर करणसिंह भारी मतों से जीत रहे है क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि ठाकुर करणसिंह मिलनसार निष्पक्ष एवं कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी है इसलिए गांव देहात का कोई भी वोटर किसी अन्य के बहकावे में ना आकर ठाकुर करणसिंह को वोट करें ताकि वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास हो सके जो लंबे समय से अटका पड़ा है इसलिए कोई भाई अपनी वोट गलत प्रत्याशी को देकर विकास कार्य में बाधा ना डालें केवल सही व्यक्ति को ही वोटिंग करें क्योंकि जो प्रत्याशी जीतकर आपके बीच आएगा 5 वर्ष तक उससे कार्य लेना है वह व्यक्ति वार्ड 6 का विकास करेगा इसलिए पुन:में आप सभी से आग्रह करता हूं कि आने वाली 26 तारीख को सभी समाज के लोगों बड़ी मजबूती के साथ ठाकुर करणसिंह को अपना चुनाव चिन्ह छड़ी पर मोहर लगाकर बहुमूल्य वोट देकर मजबूत करें उनकी मजबूती आप की मजबूती होगी ठाकुर करणसिंह नेक दिल अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं वह 24 घंटे हमारे क्षेत्र वासियों व वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास व वोटरों सेवा करेंगी *दिनांक*23अप्रेल 2021* *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश9927923230*

error: Content is protected !!