January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जनपद शामली की चौसाना पुलिस ने शुक्रवार को देर रात चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैआपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद शामली पुलिसअधीक्षक शुकिर्तीमाधव के आदेशों के चलते जनपद में पुलिस द्वारा सन्दीगद वाहन सन्दीगद व्यक्ति,के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई कि जा रही है जिसके शुक्रवार देर रात चौसाना पुलिस टीम द्वारा चौसाना गंगोह रोड़ से ग्राम लक्ष्मीपुरा को जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त राहुल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को चोरी की एक मोटरसााईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर सहित गिरफ्तार किया गया है चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि बाईक के आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर DL5SN2634 की नम्बर प्लेट लगी थी जिसको वाहन पोर्टल पर डालकर देखा गया तो चैसिस नम्बर 00G20F09130 व इंजन नम्बर 00G18E07093 है जबकि बरामद मोटरसाईकिल के चैसिस नम्बर 00G20F09130 व इंजन नम्बर HA10AEFB9E12160 अंकित मिला है जिसके सम्बन्ध मे थाान झिंझाना पर मु0अ0स0 195/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/465 भादवि पंजीकृत किया गया है जबकि इससे पूर्व भी गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है जिसके सम्बन्ध में चौकी हाजा पर.मु0अ0स0 702/2019 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया है

*जनपद शामली की चौसाना पुलिस ने शुक्रवार को देर रात चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है* आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद शामली पुलिसअधीक्षक शुकिर्तीमाधव के आदेशों के चलते जनपद में पुलिस द्वारा सन्दीगद वाहन सन्दीगद व्यक्ति,के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई कि जा रही है जिसके शुक्रवार देर रात चौसाना पुलिस टीम द्वारा चौसाना गंगोह रोड़ से ग्राम लक्ष्मीपुरा को जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त राहुल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को चोरी की एक मोटरसााईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर सहित गिरफ्तार किया गया है चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि बाईक के आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर DL5SN2634 की नम्बर प्लेट लगी थी जिसको वाहन पोर्टल पर डालकर देखा गया तो चैसिस नम्बर 00G20F09130 व इंजन नम्बर 00G18E07093 है जबकि बरामद मोटरसाईकिल के चैसिस नम्बर 00G20F09130 व इंजन नम्बर HA10AEFB9E12160 अंकित मिला है जिसके सम्बन्ध मे थाान झिंझाना पर मु0अ0स0 195/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/465 भादवि पंजीकृत किया गया है जबकि इससे पूर्व भी गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है जिसके सम्बन्ध में चौकी हाजा पर.मु0अ0स0 702/2019 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया है दिनांक 24/04/2021 रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश 9927923230दिनांक 24/04/2021

रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
9927923230

error: Content is protected !!