सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट कर घायल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर कांधला तिराहे से घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी इजराइल पुत्र युसूफ उर्फ राव निवासी मोहल्ला अंसारियान को किया गिरफ्तार।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि गत करीब नो माह पूर्व गुलफाम पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला अंसारियान सिदरयान द्वारा बच्चों में विवाद को लेकर अभियुक्तगणों द्वारा उसके परिजनों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज कर गंभीर रूप से मारपीट कर घायल किए जाने के संबंध में तहरीर दाखिल की गई थी।दाखिला तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में लिप्त अभियुक्त अहसान,आमिल,बिल्लू व साबिर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।फरार चल रहे अभियुक्त इजराइल को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर