January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कैराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 1 करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार,दो फरार

सन्नी गर्ग

कैराना।कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता लग्जरी गाड़ी में मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को 1 किलो 100 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।दो तस्कर हुए मौके से फरार। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्किट में करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि कैराना कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे माधव मादक पदार्थों की तस्करी एवं बरामदगी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान लग्जरी कार इनोवा संख्या एचआर 05 ए जी 4348 से तस्करी कर कैराना में लाई जा रही 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्किट में करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए है।वही मौके से दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गए स्मैक तस्करों ने पूछताछ में जानकारी दी कि उनसे बरामद स्मैक बरेली के फरीदपुर कस्बे से इस्तियाक नाम के व्यक्ति से लेकर आए थे।जिसे वो कैराना,झिंझाना एवं गंगोह बस सहारनपुर में अलग-अलग लोगों को बेचने के लिए सप्लाई करते हैं।करीब एक माह में एक बार इस्तियाक से माल खरीदते हैं और इस्तियाक उन्हें माल की सप्लाई फरीदपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के आस-पास करता है।स्मैक खरीद एवं बेचे जाने के लिए मोबाइल से संपर्क करते हैं।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम मुबारिक पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम मन्ना माजरा व जावेद उर्फ टीटू पुत्र ताहिर निवासी ग्राम बाढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर और फरार साथियों के नाम महरबान उर्फ काला उत्तर लियाकत निवासी ग्राम धलपडा थाना गंगोह व परवेज चौधरी पुत्र जिसान निवासी ग्राम बाढ़ी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताए हैं।पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा इस पूरे रैकेट में सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही किए जाने के लिए कोतवाली कैराना की एक टीम को लगाया गया।जो सर्विलांस की मदद से स्मैक के अवैध कारोबार एवं सप्लाई में लगे लोगों की जानकारी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगी।पुलिस अधीक्षक शामली का कहना है कि नशे के इस कारोबार के संबंध में उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी।जिस के संबंध में क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को प्रभावी कार्यवाही के लिए कहा गया था।जिसमें कैराना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरु करते हुए फरार आरोपियों की तलाश में लग गई है। पुलिस अधीक्षक शामली ने स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम,उपनिरीक्षक सचिन कुमार,उपनिरीक्षक सुशील कुमार,हेड कांस्टेबल राशिद,हेड कांस्टेबल विनीत कुमार,कांस्टेबल प्रेम चौधरी एवं कोस्टेबल अंकित सांगवान शामिल रहे।

error: Content is protected !!