January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

परामर्श केंद्र की बैठक में पांच दंपतियो का कराया समझौता

सन्नी गर्ग


कैराना।कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बाद आयोजित हुई परिवार परामर्श केंद्र की बैठक।जिसमें कुल 18 फाइलें थी। जिनमें से सात की सुनवाई हुई और मौके पर पांच दंपतियों का कराया समझौता।
कैराना नगर पालिका में प्रत्येक रविवार को दंपति विवादों के निस्तारण हेतु परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन किया जाता था।लेकिन,कोरोना महामारी के कारण बैठक आयोजित नहीं हो रही थी।कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद रविवार को नगरपालिका में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में काउंसलरों ने कैराना,झिंझाना व कांधला थानों से संबंधित 18 फाइलों में से सात फाइलों में सुनवाई की गई,जिनमें काफी जद्दोजहद के बाद पांच दंपतियों के बीच आपसी समझौता कराया गया।जबकि बाकी फाइलों में अगले सप्ताह की तारीख लगा दी गई।वही बैठक में 11 हज़ारी के करंट लगने से दोनों हाथ गंवाने वाला प्रेमी मैं भी पहुंच कर बैठक में शिकायती पत्र देकर प्रेमिका से मिलने की लगाई गुहार। इस दौरान डॉक्टर नसरीन खान,रवि वालिया एडवोकेट,मोहनलाल आर्य,सोनू पंवार,संध्या,तुलसीदास,बीना मौजूद रहे।

error: Content is protected !!