January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

यूपी मानसून सक्रिय, कहीं सामान्य तो कहीं बारिश के आसार

पूरे उत्तर प्रदेश पर मानसून सक्रिय है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
26 जुलाई को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।27 जुलाई को सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली व पीलीभीत तथा औसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी क्रम में शामली, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, कासगंज, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, सम्भल, बदायूं, झांसी, ललितपुर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है।
28 जुलाई को बांदा, फतेहपुर, बहराइच, खीरी,सीतापुर, सहारनपुर, हमीरपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर व कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकरनगर, हाथरस, मैनपुरी, इटावा, औरय्या, जालौन, महोबा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, शाजहांपुर, झांसी, ललितपुर,सम्भल, गोण्डा,बलरामपुर व हाथरस के साथ आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
बीते चौबीस घण्टों के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक आठ सेण्टीमीटर बारिश बांदा में रिकार्ड की गयी। सोनभद्र के चुर्क में सात, मीरजापुर, बदायूं, महोबा में चार-चार, सोनभद्र, उन्नाव व अलीगंज में तीन-तीन सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।

error: Content is protected !!