सन्नी गर्ग
कैराना।नगर के शामली रोड स्थित विजय सिंह पथिक महाविद्यालय के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवक घायल हो गए एक युवक की गंभीर हालत देखते हुए सीएससी कैराना में कराया गया भर्ती।
शुक्रवार को दोपहर के समय दो बाइक सवार युवकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिसमें शामली की ओर से आ रहे बाइक सवार श्याम निवासी ग्राम पंजीठ बताया कि वह शामली की ओर से दवाइयां लेकर अपने घर जा रहा था तभी अचानक एक बोलेरो गाड़ी ने उसकी बाइक में साइड मार दी जिससे वह सामने से आ रहे हैं दूसरे बाइक सवार युवक और श्याम की बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।बाइकों की भिड़ंत गंभीर घायल युवक ग्राम मन्नामाज़रा निवासी बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए प्राइवेट गाड़ी से 86 कैराना में पहुंचाया।साथ ही मौजूद लोगों ने एंबुलेंस 108 पर कॉल की लेकिन एंबुलेंस 108 मौके पर नहीं पहुंच पाई।जिसके इंतजार कर लोगों ने प्राइवेट गाड़ी में गंभीर युवक को ले जाकर सीएससी कैराना में भर्ती कराया।
More Stories
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर