*चौसाना मे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में किते गये विस्फोट की घटना को अंजाम देने वालों के गिरेबा तक पहुचे पुलिस के हाथ कल किया जा सकता है मामले का खुलासा* जनपद की चौसाना पुलिस चौकी के सामने युवराज इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के अन्दर हुवा था धमाका जिसके बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे दुकानदार व एक छोटे बच्चे से बात चीत कर पुरे मामले की जानकारी की गई थी जिसके आधार पर और पुरे पुलिस द्वारा आस-पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज को आधार बनाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी ओर एसपी शामली द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए सर्विलांस सहित अन्य एक्सपर्टो की टीम मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे जिसके चलते पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाते हुए दो तीन सन्दिगधो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ओर मामले को अंजाम तक पहुंचा दिया हालांकि घटना से जुड़े किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने की पुष्टि अधिकारीक तोर पर पुलिस के द्वारा नहीं की गई है लेकिन पुलिस के हाथ गुनाह का खाका तैयार करने वाले शातीर अपराधियों के गिरेबा तक पहुच चुके हैं और कल पुलिस द्वारा मामले का खुलासा किया जा सकता है हालांकि धमाके के पीछे इनका क्या मकसद था कोई रंजीश या फिर कोई बड़ी शाजीश या फिर धमाका करने वाले किसी आतंकी अथवा आपराधिक संगठ से जुड़े हुए हो सकते हैं या फिर इनका मकसद केवल विस्फोट के सहारे केवल जनता में खोफ फैलाना था या किसी बड़ी घटना की वारदात को अंजाम देना था ओर इस तरह के विस्फोट को तैयार करने की ट्रैनिंग इन्हें कहा से मिली ओर क्या इस तरह की ट्रेनिंग देने वाले सेन्टर, कैंप चौसाना क्षेत्र अथवा जनपद के अंदर चलाए जा रहे हैं आदि बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस को देने होंगे, जिसके लिए कल तक का इन्तजार करना बाकी है *रीपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश*चौसाना मे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में किते गये विस्फोट की घटना को अंजाम देने वालों के गिरेबा तक पहुचे पुलिस के हाथ कल किया जा सकता है मामले का खुलासा
जनपद की चौसाना पुलिस चौकी के सामने युवराज इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के अन्दर हुवा था धमाका जिसके बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे दुकानदार व एक छोटे बच्चे से बात चीत कर पुरे मामले की जानकारी की गई थी जिसके आधार पर और पुरे पुलिस द्वारा आस-पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज को आधार बनाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी ओर एसपी शामली द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए सर्विलांस सहित अन्य एक्सपर्टो की टीम मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे जिसके चलते पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाते हुए दो तीन सन्दिगधो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ओर मामले को अंजाम तक पहुंचा दिया
हालांकि घटना से जुड़े किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने की पुष्टि अधिकारीक तोर पर पुलिस के द्वारा नहीं की गई है लेकिन पुलिस के हाथ गुनाह का खाका तैयार करने वाले शातीर अपराधियों के गिरेबा तक पहुच चुके हैं और कल पुलिस द्वारा मामले का खुलासा किया जा सकता है
हालांकि धमाके के पीछे इनका क्या मकसद था कोई रंजीश या फिर कोई बड़ी शाजीश या फिर धमाका करने वाले किसी आतंकी अथवा आपराधिक संगठ से जुड़े हुए हो सकते हैं या फिर इनका मकसद केवल विस्फोट के सहारे केवल जनता में खोफ फैलाना था
या किसी बड़ी घटना की वारदात को अंजाम देना था ओर इस तरह के विस्फोट को तैयार करने की ट्रैनिंग इन्हें कहा से मिली ओर क्या इस तरह की ट्रेनिंग देने वाले सेन्टर, कैंप चौसाना क्षेत्र अथवा जनपद के अंदर चलाए जा रहे हैं आदि बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस को देने होंगे, जिसके लिए कल तक का इन्तजार करना बाकी है
रीपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा