सन्नी गर्ग
कैराना।दो गैंगस्टरों ने कैराना कोतवाली पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव केदो गैंगस्टरों ने कैराना कोतवाली पहुँचकर किया आत्मसमर्पण आदेशानुसार चलाएं जा रहे वांछित,वारंटी एवं गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में कैराना कोतवाली में कैराना क्षेत्र के ग्राम रामडा निवासी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे सादिक पुत्र सुदा व सरवर उर्फ मनव्वर पुत्र इकबाल उर्फ सब्बिरा ने कैराना कोतवाली पहुँचकर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के समक्ष अपने अपराधों से तौबा कर किया आत्मसमर्पण।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर बलवा,हत्या का प्रयास आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत है।जिन पर अंकुश लगाने हेतु अभियुक्त गण के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाहीकी गई थी।जिसके चलते दोनों गैंगस्टर ने आज आत्मसमर्पण किया है।
More Stories
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर