January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

शराब कसीदगी में प्रयुक्त भट्टी अन्य उपकरण व20लीटर कच्ची शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

*गस्त के दैरान जंगल से अवैध शराब कसीदगी में प्रयुक्त भटृटी , अन्य उपकरण व 20ली अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार* जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब कशीदगी, शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल सिंह अत्री द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ गस्त के दौरान समय करीब 5.05 बजे पर चौसाना क्षैत्र के ग्राम मंगलौरा के जंगल से दो नफर अभि0गण रामकुमार पुत्र तुलसीराम व.लखविन्द्र पुत्र सत्यवीर सिहं निवासीगण ग्राम मंगलौरा थाना झिंझाना जनपद शामली को अवैध कच्ची शराब की भट्टी व शराब कसीदगी में प्रयुक्त उपकरण ओर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0स0 421/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीयन न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेशगस्त के दैरान जंगल से अवैध शराब कसीदगी में प्रयुक्त भटृटी , अन्य उपकरण व 20ली अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब कशीदगी, शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल सिंह अत्री
द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ गस्त के दौरान समय करीब 5.05 बजे पर चौसाना क्षैत्र के ग्राम मंगलौरा के जंगल से दो नफर अभि0गण रामकुमार पुत्र तुलसीराम व.लखविन्द्र पुत्र सत्यवीर सिहं निवासीगण ग्राम मंगलौरा थाना झिंझाना जनपद शामली को अवैध कच्ची शराब की भट्टी व शराब कसीदगी में प्रयुक्त उपकरण ओर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0स0 421/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीयन न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश

error: Content is protected !!