January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

शॉर्ट सर्किट होने से रुई की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

सन्नी गर्ग

कैराना।जनरेटर से चल रही बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से रुई की दुकान में लगी आग आज पड़ोस में मची अफरा-तफरी हजारों का हुआ नुकसान फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुजाई आग।

नगर के मोहल्ला आलकला में स्थित कलस्यान चौपाल के पीछे मोबीन पुत्र कमरुद्दीन की रुई की दुकान में जरनेटर द्वारा चलाई जा रही लाइट के शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग जिसमें रखी सारी रुई जलकर राख हो गई वही आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई।लोंगो ने पुलिस को सूचना देते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग कम नहीं हुई जिसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर जल रही आग पर काबू पाया।

error: Content is protected !!