सन्नी गर्ग
कैराना।कोतवाली पुलिस ने बांदा पुलिस की सूचना पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की तस्वीर को एडिट कर अश्लील तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बुधवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक कृष्णपाल ने जनपद बांदा में कार्यरत सोशल मीडिया सेल की निगरानी के दौरान सोशल मीडिया ट्विटर पर एक लिंग की जानकारी ली थी।जिसमें ट्विटर पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की तस्वीरों को एडिट कर अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल की गई थी।जिस के संबंध में बांदा पुलिस द्वारा शामली पुलिस को सूचित किया गया था।पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता के दृष्टिगत संज्ञान लेकर कोतवाली कैराना पुलिस को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।कोतवाली पुलिस द्वारा भेजे गए पोस्ट के लिंक के माध्यम से पोस्ट भेजने वाले अपराधी को चिन्हित किया गया तथा सूचना प्राप्त होने के 6 घंटे के अल्प समय में मोहल्ला खेल स्थित स्पेयर पार्ट्स की दुकान से साइबर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सावेज पुत्र जाहिद हसन निवासी मोहल्ला खेल बताया है।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डिवाइस मोबाइल बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम