October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 250नशीली गोलीयां अलप्रासेप सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत चैकिंग के दौरान आज दिनांक 13.12.2021 को चौसाना चौकि पर तैनात उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिहँ के द्वारा समय करीब 10.20 बजे खेड़की चौराहा चौसाना से एक अभियुक्त भूरा पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को मय 250 नशीली एलप्रासेफ की गोलियो के साथ गिरफ्तार किया गया चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल सिंह अत्री ने बताया कि अभियुक्त भूरा इसके पहले भी दो बार जेल जा चुका है और थाना झिंझाना थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं और गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है अभियुक्त का आपराधिक इतिहास1.मु0अ0स0 227/2019 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली 2.मु0अ0स0 522/2021 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली रीपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश 9927923230जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के
तहत चैकिंग के दौरान आज दिनांक 13.12.2021 को चौसाना चौकि पर तैनात उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिहँ के द्वारा समय करीब 10.20 बजे खेड़की चौराहा चौसाना से एक अभियुक्त भूरा पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को मय 250 नशीली एलप्रासेफ की गोलियो के साथ गिरफ्तार किया गया चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल सिंह अत्री ने बताया कि
अभियुक्त भूरा इसके पहले भी दो बार जेल जा चुका है और थाना झिंझाना थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं
और गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास1.मु0अ0स0 227/2019 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली 2.मु0अ0स0 522/2021 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली
रीपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
9927923230

error: Content is protected !!