May 30, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

दो दिनो में नलकूपों से विधुत मीटर नहीं उतारे घेरा जायेगा चौसाना बिजली घर

नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम को बनाया बंधक आपको बता दें कि बुधवार को जनपद शामली के गांव टोडा स्थित बिजलीघर क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम किसानों के टय्युबैलो पर विद्युत मीटर लगाने पहुंची थी विद्युत मीटर लगाए जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के किसानों में रोष फैल गया जिसके बाद सैकड़ों किसान मौके पर पहुंच गए और विद्युत टीम व बिजलीघर पर तैनाती टीजी टू सुशील कुमार को बंधक बनाकर धरने पर बैठ गए ओर नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध किया किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था परन्तु अब नलकूपों पर मीटर लगा कर किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करना चाहती है। किसानों का कहना है कि नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने से बहुत बडी हानि होगी और किसान बर्बाद हो जाएगा किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन जिन नलकूपों पर मीटर लगाए गए हैं अगर उन्हें दो दिनो के अंदर नहीं उतारा गया तो चौसाना बिजलीघर पर बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया किसानों का यह धरना लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला धरने की अध्यक्षता सरदार रेशम सिंह की व संचालन सनोज चौधरी ने किया *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नैटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश 9927923230*नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम को बनाया बंधक
आपको बता दें कि बुधवार को जनपद शामली के गांव टोडा स्थित बिजलीघर क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम किसानों के टय्युबैलो पर विद्युत मीटर लगाने पहुंची थी विद्युत मीटर लगाए जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के किसानों में रोष फैल गया जिसके बाद सैकड़ों किसान मौके पर पहुंच गए और विद्युत टीम व बिजलीघर पर तैनाती टीजी टू सुशील कुमार को बंधक बनाकर धरने पर बैठ गए ओर
नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध किया किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था परन्तु अब
नलकूपों पर मीटर लगा कर किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करना चाहती है। किसानों का कहना है कि नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने से बहुत बडी हानि होगी और किसान बर्बाद हो जाएगा किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन जिन नलकूपों पर मीटर लगाए गए हैं अगर उन्हें दो दिनो के अंदर नहीं उतारा गया तो चौसाना बिजलीघर पर बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा
जिसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया
किसानों का यह धरना लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला धरने की अध्यक्षता सरदार रेशम सिंह की व संचालन सनोज चौधरी ने किया
विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नैटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश 9927923230

error: Content is protected !!