दिनांक 17.06.2022 को शामली पुलिसअधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत झिंझाना थाना प्रभारी पकांज त्यागी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व उपनिरीक्षक अरूण कुमार के द्वारा मुखबिर खास की सूचन पर दो ट्रको में फजी तरीके से एक ही नम्बर की नम्बर प्लेट लगा कर जाते समय दो अभियुक्त परवेज पुत्र ऐजाज व 2.अख्तर पुत्र नेकी ग्राम केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त अख्तर द्वारा चलाए जा रहे ट्रक के अन्दर यमुन नदी से अवैध रूप से चोरी किया कर लाया जा रहा ओवर लोडिड रेत भी बरामद हुआ है झिझांना थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि मामले के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर क्रमश मु0अ0स0 269/22 धारा 420,465 भादवी बनाम नासिर पुत्र ऐजाज जबकि खनन अधिकारी की ओर से मुकदमा अपराध संख्या 270/22 धारा 379,411 भादवि 2/3(2)(ड) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम नासिर व अख्तर पंजीकृत किया गया है रीपोर्ट विकास कुमार,9927923230दिनांक 17.06.2022 को शामली पुलिसअधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत
झिंझाना थाना प्रभारी पकांज त्यागी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व उपनिरीक्षक अरूण कुमार के द्वारा मुखबिर खास की सूचन पर दो
ट्रको में फजी तरीके से एक ही नम्बर की नम्बर प्लेट लगा कर जाते समय दो अभियुक्त परवेज पुत्र ऐजाज व
2.अख्तर पुत्र नेकी ग्राम केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त अख्तर द्वारा चलाए जा रहे ट्रक के अन्दर यमुन नदी से अवैध रूप से चोरी किया कर लाया जा रहा ओवर लोडिड रेत भी बरामद हुआ है
झिझांना थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि मामले के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर क्रमश मु0अ0स0 269/22 धारा 420,465 भादवी बनाम नासिर पुत्र ऐजाज
जबकि खनन अधिकारी की ओर से मुकदमा अपराध संख्या 270/22 धारा 379,411 भादवि
2/3(2)(ड) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम नासिर व अख्तर पंजीकृत किया गया है
रीपोर्ट विकास कुमार,9927923230
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा