सहारनपुर:- जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम रंग ला रही है, जहा हरियाणा प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से ज़िले में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है, इसी का नतीजा है कि आज आबकारी विभाग ने एक ब्लाइंड कार्यवाई को अंजाम देकर बड़ी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण ने कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार व शोभित ने टीम के साथ इस कार्यवाई को अंजाम दिया है, मिली जानकारी के अनुसार आबकारी टीम ने संभ्रात लोगों में महंगी अवैध शराब की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर मनोज विज को गिरफ़्तार किया है, यह तस्कर ज़िले में सबसे महंगी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर अमीरजादों में कर रहा था, मुखबिर की सूचना पर तस्कर की पूरी कुंडली निकालने के बाद ही कार्यवाही को मिशन के तहत अंजाम दिया गया है, क्योकि पकड़े गए तस्कर के सम्बंध वीआईपी व बड़े लोगो से थे जिनके सरक्षण में यह तस्करी के कारोबार को लम्बे समय से अंजाम दे रहा था, पूछताछ में तस्कर ने कबूला की वह शादी के समय बैंकट हॉल व होटलों में महंगी शराब की तस्करी कर रहा था, आबकारी विभाग की टीम ने तस्कर पर शिकंजा कस वीआईपी लोगो व बैंकट हॉल, होटलों की कुंडली जुटानी शुरू कर दी है, सभी को विभाग जल्द बेनकाब करेगा और कड़ी कार्यवाही भी उनके विरूद्ध अमल में लायी जाएगी, समाचार लिखें जानें तक लिखापढ़ी की कार्यवाही की जा रही है, आपकों बतादें जनपद सहारनपुर हमेशा शराब तस्करों की पसंदीदा जगह रही है, यही कारण है कि आबकारी विभाग को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है, जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार के नेतृत्व में मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है, आबकारी विभाग ने पिछले कुछ माह में शराब तस्करों की ताबड़-तोड़ गिरफ्तारी कर अपनी मंशा को साफ कर दिया है, कार्यवाई कर कई तस्करों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि उनके कब्जे से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है, आबकारी विभाग का यह तेज़ अभियान शराब तस्करों पर भारी पड़ रहा है।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा
भावना पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया
बदमाशों की फायरिंग से आहत होकर भैंस की मौत