September 21, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

शाहपुर की राज एकेडमी में हुआ समर कैंप का आयोजन

शाहपुर। राज एकेडमी एवम् स्नेहा होम्स शाहपुर में आज समर कैम्प के आयोजन से संबंधित हैंडी क्राफ्ट,
डांस एवम् महंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। समर कैम्प की मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 मई 2023 दिन सोमवार को राज एकेडमी शाहपुर में किया जाएगा। जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।समर कैम्प में पढ़ाई में कमजोर बच्चो को हिंदी, अंग्रेजी, गणित विषयों की तैयारी के साथ साथ नृत्य, गायन, जूडो कराटे,हैण्डी क्राफ्ट, वाटर गेम्स,तथा बेड मिंटन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।समर कैम्प निशुल्क रखा गया है।समर कैम्प में सभी छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। संस्था प्रधानाचार्या शूबी मिर्जा सहायक अध्यापिका फिजा कुरैशी, शीबा,सोनम,सानिया मिर्जा,ममता पाल, भावना, मानसी,सारा मिर्जा, दीपिका चौहान एवम् फिजा राणा आदि समर कैम्प को सफल बनाने में अथक प्रयास कर रही है।डांस एवम् महंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। समर कैम्प की मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 मई 2023 दिन सोमवार को राज एकेडमी शाहपुर में किया जाएगा। जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।समर कैम्प में पढ़ाई में कमजोर बच्चो को हिंदी, अंग्रेजी, गणित विषयों की तैयारी के साथ साथ नृत्य, गायन, जूडो कराटे,हैण्डी क्राफ्ट, वाटर गेम्स,तथा बेड मिंटन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।समर कैम्प निशुल्क रखा गया है।समर कैम्प में सभी छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। संस्था प्रधानाचार्या शूबी मिर्जा सहायक अध्यापिका फिजा कुरैशी, शीबा,सोनम,सानिया मिर्जा,ममता पाल, भावना, मानसी,सारा मिर्जा, दीपिका चौहान एवम् फिजा राणा आदि समर कैम्प को सफल बनाने में अथक प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!