October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

बिजली विभाग से नाराज ग्रामीणों ने क्या प्रदर्शन

अमरोहा। रिपोर्ट- अरशद चौधरी। आदमपुर/ढबारसी 15 दिनों से दो ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया उनका कहना है कि 15 दिनों से दो ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है जिससे ग्राम खडक रानी उर्फ रानीवाला के ग्रामीण को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का आरोप है एक विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते गांव की समस्या जो कि तू रहती है कोई भी अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते आने वाले समय में अगर हमारे गांव की विद्युत समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हमें जल संकट का सामना करना पड़ता है तथा पशुओं के लिए चारा काटना जैसी समस्याएं से जूझना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों मेंसुनील कुमार, वीरेश कुमार, अशोक , बुद्धन सिंह, देवेन्द्र सिंह, शारुखखान,आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!