रिपोर्ट-जावेद आलम। मुजफ्फरनगर जनपद जे चरथावल कस्बे में नगर पंचायत के सामने पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के काफिले का चेयरमैन मास्टर इस्लाम के नेतृत्व में नगरवासियों एवं भाजपा नेताओं के द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया दरअसल चरथावल कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप व उनके काफिले का नगर पंचायत अध्यक्ष मास्टर इस्लाम,सुशील कश्यप,हाजी मतलूब राईन,सुनील कश्यप,जीशान,आलम त्यागी,सत्तार मेम्बर,सलीम आदि के द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया एवं नगर आगमन पर बधाई दी इस अवसर पर राज्यमंत्री ने स्वागत करने पर आभार जताया।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा
भावना पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया
बदमाशों की फायरिंग से आहत होकर भैंस की मौत