January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 611 नए मामले ,13 मरीजों की मौत

मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 611 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 87376 पहुंच गया है। आज 655 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।इस तरह अब तक 79341 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 611 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई । देहरादून जिले से 237 ,हरिद्वार से 35 , नैनीताल जिले से 101 , उधमसिंह नगर से 30 ,पौडी से 15, टिहरी से 22 चंपावत से 18 , पिथौरागढ़ से 19 ,अल्मोड़ा 49 ,बागेश्वर से 06 ,चमोली से 34, रुद्रप्रयाग से 02 , उत्तरकाशी से 43 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 13 मरीजों की मौत हुई जबकि 655 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 87376 मरीजों में से 79341 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1084 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1439 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 5512 है।

error: Content is protected !!