January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने क्षेत्र में बढ़ई पुलिस गस्त

थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने क्षेत्र में बढ़ई पुलिस गस्त
सहारनपुर सर्दी के मौसम में ज्यादातर चोर सर्दी वह धुंध का फायदा उठाते हैं और घटना को अंजाम देते हैं इसी को देखते हुए थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने सभी चौकी प्रभारी हो पुलिस टीम को सख्त आदेश दिए गए हैं क्षेत्र में रात को चौकसी के साथ गस्त करें और खुद भी रात को गश्त कर रहे हैं और क्षेत्र में चौकीदारों को भी अलर्ट किया हुआ है अगर कोई भी क्षेत्र में संदिग्ध घूमता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें

error: Content is protected !!