थाना मंडी पुलिस को मिली सफ़लता, पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को चरस के साथ किया गिरफ्तार…
सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा जनपद में टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में मंडी पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रथम नगर के नेतृत्व में थाना मंडी प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस टीम के साथ थाना मंडी के टॉप टेन अपराधी इंतजार पुत्र गुलजार निवासी ग्राम लोहारी, थाना भवन, जिला- शामली हाल पता– कमेला कॉलोनी, निकट हलवाईयो वाली मस्जिद, थाना- मंडी (सहारनपुर)को राजकीय इंटर कॉलेज कमेला रोड के सामने से रात्रि में गिरफ्तार किया, अभियुक्त के कब्जे से 220 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ चरस व एक अदद चाकू बरामद हुआ। जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 537/2020, धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या- 538/2020, धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त थाने का टॉप टेन अपराधी व शातिर गोकश है, जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर पूर्व में करीब 8 मुकदमे पंजीकृत हैं। अभीयुक्त को न्यायिक रिमांड माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज