November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

तेज रफ्तार कार का कहर बाइक सवार व्रद्ध की ली जान

विकास कुमार/सद्दाम खान
(28 दिसम्बर)

दरशल आप को बतादें कि मेरठ करनाल हाइवे परअहमदगढ़ विर्क प्लेस के निकट केरटू की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो HR26 CH 2614 ने बाइक सवार व्रद्ध को जोरदार टक्कर मारकर दी जिसकी वजह से बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई
हादसे के वक़्त मोके पर मौजूद प्रत्यादर्शीयो का कहना है कि केरटू की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक व्यक्ति जोकि करनाल कि ओर से आ रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार करीब 10 फ़ीट आगे सड़क पर सर के बल जा गिरा जिससे बाद मोके पर मौजूद कुछ लोग हादसा होते देख घटना स्थल की ओर भागे लेकिन तब तक बाइक सवार व्रद्ध की मौके मौत हो चुकी थी वहीं हादशे के बाद घबराए स्कोर्पियो चालक ने गाड़ी दूसरी ओर डिवाइडर पर चढ़ाकर भागने की कोशिस की लेकिन मोके पर पहुची अहमदगढ़ पुलिस ने कार का पीछा करते हुए आरोपी को गाड़ी सहित पकड़ लिया
म्रतक की पहचान करनाल निवासी कश्मीर सिंह के रूप में हुई हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक व चालक साथ मौजूद एक अन्य आरोपी को हिरासत में ले लिया
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कार चालक की पहचान नोशद गांव ओदरी के रूप में हुई हैं ओर हादशे में चालक का एक हाथ कट गया है फीलहाल दोनो कार सवारो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
जानकारों की मानें तो आरोपी चालक अपने साथी को फंसाने के चक्कर में हैं पुलिस ने दोनों को हिरासत मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है

error: Content is protected !!