
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील सदर इकाई का विस्तार
सुभाष कश्यप बने जिला उपाध्यक्ष तीन पदाधिकारियों को सौपी नयी जिम्मेदारी….
गागलहेड़ी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष श्री आलोक तनेजा जी के मार्गदर्शन एव दिशा निर्देशन में आज थाना गागलहेड़ी क्षेत्र लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी के परिसर में तहसील सदर इकाई का विस्तार एवं गठन किया गया, जिसमें सभी ज़िलें व तहसील से जुड़े पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे ज़िला अध्यक्ष आलोक तनेजा जी ने तहसील सदर इकाई का विस्तार करते हुये पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शर्मा को अध्यक्ष मनोनित किया है, इसके साथ ही ब्लॉक पूवारका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दैनिक अंत तक के वरिष्ठ पत्रकार विपिन शर्मा व ब्लॉक बलियाखेड़ी अध्यक्ष के पद पर पश्चिम परिक्रमा के सह-सम्पादक आशिष यादव को सौपी गयी है, *इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री आलोक तनेजा जी, विशिष्ट अतिथि थाना गागलहेड़ी भानुप्रताप सिंह जी, एलआईयू इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा जी, कस्बा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार जी का बुके भेट कर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री आलोक तनेजा जी ने कहा कि तहसील सदर इकाई ज़िलें की सबसे मजबूत इकाई है, तहसील सदर इकाई से जुड़े सभी पत्रकार साथियों ने मजबूती के साथ संगठन को मजबूत गति दी है, समय समय पर भी पूर्ण सहयोग रहा है, आज जब तहसील सदर इकाई का विस्तार गठन हुआ है तो मुझे आशा है कि नए अध्यक्षों के रूप में शपथ लेने वाले पत्रकार साथी श्रीकांत शर्मा, विपिन शर्मा व आशिष यादव जी साथ मिलकर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे, पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर भी उन्होंने सभी को पत्रकारिता का पाठ पढ़ाया है, उनके द्वारा पत्रकारिता के सम्बन्ध व उसके माप दण्डों पर खरा उतरने के लिये प्रेरित किया है, उन्होंने कहा कि ब्लॉक, तहसील व जनपद में नही पूरे प्रदेश में किसी भी पत्रकार के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम सभी मिलकर एक साथ करेंगे, उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई भी प्रेरित की है। कार्यक्रम के बीच में उनके द्वारा 5 दिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी की पत्नी की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति के लिये सभी ने प्रार्थना भी की। कार्यक्रम का संचालन संगठन ज़िला प्रवक्ता मनोज कश्यप ने किया।
इस दौरान श्री आलोक तनेजा, सुभाष कश्यप, प्रवीण तनेजा, सुबोध भोसले, आदित्य यादव, दीपक यादव, विपिन शर्मा, प्रदीप धीमान, श्रीकांत शर्मा, आशिष यादव, अनित चौधरी, अनूप धीमान, अनिल यादव, राजीव चौधरी, शहजाद, डॉक्टर जुल्फान, नावेद खान, महेंद्र अरोड़ा, नितिन शर्मा, बालकिशन शर्मा, देवेंद्र यादव, योगेंद्र शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज