November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ₹25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

गागलहेड़ी। पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर ₹25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया जो लगभग 10वर्ष से फरार चल रहा था, जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया।


गागलहेड़ी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉक्टर एस चन्नप्पा, एसपी सिटी विनीत भटनागर, सहायक पुलिस अधीक्षक- क्षेत्राधिकारी सैय्यद अली अब्बास के दिशा निर्देशन में थाना थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने टीम गठित कर 2011 से वांछित चल रहा है 25000 का इनामी अपराधी शेरु उर्फ शेरा उर्फ नरेश पुत्र जनेश्वर निवासी फतेहपुर उर्फ़ सापला दीवड़ा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया उक्त अपराधी कि लंबे समय से पुलिस को तलाश थी जिसकी धरपकड़ के लिए दिन-रात पुलिस मेहनत करती रही ओर अपराधी अपना नाम बदल कर इधर उधर छिपता रहा और काफी प्रयास के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सुबोध कुमार, कांस्टेबल अनुज सिरोही, रोहित राणा, अंकित पवार, सचिन कुमार थाना गागलहेड़ी टीम द्वारा अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी। आपको बता दें कि 2011 में एक अपहरण हुआ था जिसमें थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और उक्त अपराधी लंबे समय से फरारी पर था जिस पर पुलिस द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था, शेरू उर्फ चेहरा और नरेश को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमरपुर मोड़ थाना गागलहेड़ी से गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी के दौरान 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया। शेरू उर्फ शेरा उर्फ नरेश भगवानपुर में अपना नाम बदल कर रह रहा था उक्त अपराधी ने कबूलते हुए बताया कि 2011में अपहरण कर व्यक्ति को 23 दिन तक अपने घर मे रखा था।
जिस पर कई मुकदमे पंजिकृत है जिसका अपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है।

error: Content is protected !!