सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती के फोटो पर अभद्र कमेंट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली कैराना पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनुराग गौतम व साइबर सेल प्रभारी शामली उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती के फोटो पर अभद्र कमेंट कर उसके परिजन हम संबंधों को पोस्ट वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए बताया कि गत पूर्व वर्ष 25 दिसंबर को कैराना कोतवाली पर प्रवेश पुत्र ओमसिंह निवासी ग्राम भूरा ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बहन के फोटो को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बहन के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी फोटो पर कमेंट कर फोटो को उसके परिजनों को मैसेज भेज कर उसके परिवार की छवि धूमिल कर रहा है। जिससे उसके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शामली ने मामले की जांच साइबर सेल को दी थी तथा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया था। साइबर सेल प्रभारी द्वारा जांच के दौरान प्रवेश कुमार द्वारा उसकी बहन के साथ हो रही घटना के आरोप सत्य पाए गए थे। जिसके बाद साइबर सेल द्वारा कृत्य को करने वाले अपराधी को ट्रेस किया गया था और जांच आख्या के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। पुलिस ने 16 जनवरी को साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले से जुड़े हुए अभियुक्त को सूचना पर ग्राम भूरा से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने व चलाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन रियल मी एवं सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम प्रशांत पुत्र नरेश निवासी ग्राम भूरा बताया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक की जा रही हैं।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम