एक दिन के लिए निदा खान को थानाध्यक्ष बनाया गया।
गागलहेडी। में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय द्वारा निदा खान को 1 दिन के लिए थानाध्यक्ष बनाया
एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनी निदा खान पुत्री शहजाद खान ग्राम कैलाशपुर जो कि श्री कृष्णा इंटर कॉलेज मैं दसवीं क्लास की छात्रा है जिसे थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया निदा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गागलहेड़ी थाने पर कई मामले जमीन ओर चोरी से सम्बंधित मामला था जिसे निदा खान ने देखने के बाद जानकारी देते हुए बताया की सम्बंधित मामले में अभी कोई तहरीर नही आई है और फरियादियों तहरीर ओर सबूत सहित आने के किये निर्देशत किया आदि अन्य मामलों को सुना गया ओर थाना परिसर ने साफ सफाई, मालखाना, शस्त्रागार, मेस, बेरिक आदि का निरीक्षण किया।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज