October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

माता बाला सुंदरी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

सन्नी गर्ग

कैराना।माता बाला सुंदरी का जन्म दिवस भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा कर धूमधाम से मनाया।

गुरुवार को कैराना में स्थित देवी बाला सुंदरी मंदिर में देवी मंदिर समिति द्वारा माता बाला सुंदरी का जन्मदिन विधि पूर्वक पूजा पाठ कर धूमधाम से मनाया गया और भंडारे का आयोजन भी किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर रूप किशोर शर्मा एवं जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल अंकित गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महाआरती की और केक काटा और माता को भोग लगाकर हल्वा पूरी सब्जी कॉफी का प्रशाद वितरण किया गया lसैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु का सैलाब उमड़ा।मौके पर किला गेट चौकी इंचार्ज जय सिंह नागर,एसआई अखिलेश सिंह व एसआई राजकुमार भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सुरक्षा की दृष्टिगत मौजूद रहे दुर्गा सेवा समिति द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।वही नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर के निर्देर्शों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया और कली चुने की व्यवस्था की गई lइस अवसर सुभाष सिंघल हिमांशु आशु सचिन बब्लू टिल्लू रवि वालिया,प्रदीप गोयल,शगुन मित्तल एडवोकेट,अभिषेक गोयल, संजू वर्मा, डॉ दीपक अग्रवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

error: Content is protected !!