January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

ब्यूरो चीफ वीरेंद्र सिंह ओहलान व हेमंत अरोडा को बेस्ट अवार्ड से किया सम्मानित पत्रकारों ने दी बधाइयां

ब्यूरो चीफ वीरेंद्र सिंह ओहलान व हेमंत अरोडा को बेस्ट अवार्ड से किया सम्मानित पत्रकारों ने दी बधाइयां…

सहारनपुर ।कर्मठ पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहने पर सहारनपुर के ब्यूरो चीफ वीरेंद्र सिंह ओहलान द्वारा निर्भीक पत्रकारिता एवं जिला प्रभारी हेमंत अरोडा को बेस्ट न्यूज़ एंकरिंग के लिए न्यूज़ चैनल हलचल इंडिया के एमडी ने किया सम्मानित।
गौरतलब है कि सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार चौधरी विरेन्द्र सिंह ओहलान व हेमंत अरोड़ा ने जनपद मे निर्भीक पत्रकारिता कर मीडिया जगत में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। इनके द्वारा जनपद सहारनपुर की न्यूज़ चैनल हलचल इंडिया टीम द्वारा चलाई गई लीड खबर पर बधाई देते हुए दोनों को अवार्डो से नवाजा गया। सोमवार को मुजफ्फरनगर स्थित सम्मानित न्यूज़ चैनल हलचल इंडिया के मुख्य कार्यालय पर न्यूज़ चैनल के एमडी ने हेमंत अरोडा एवं चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान को उनकी टीम सहित बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि मैं तन मन धन से संस्थान की सेवा करता रहूंगा बताते चलें कि पत्रकार हेमंत अरोड़ा ने पत्रकाारीत के क्षेत्र में कदम रखा है लेकिन थोड़े ही समय में पत्रकारिता के मापदंडों पर चलते हुए उन्होंने जनपद में बेस्ट एंकरिंग कर नई बुलंदियों को छुआ है। मैनेजिंग डायरेक्टर ओसाफ हेमंत ने इस दौरान सभी को अपनी शुभकामनाएं दी है इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी मुख्य रूप से अरविंद चौहान, विकास कुमार, राजकुमार, प्रमोद शर्मा ,प्रदीप धीमान पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!